श्रीगंगानगर , दिसम्बर 04 -- राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में इंदिरा गांधी नहर पर चल रहे सैन्य अभ्यास के दौरान हुए हादसे में शहीद जवान दीपक पोरवेल (32) का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से दिल्ली और वहां से हवाई मार्ग के जरिए उनके पैतृक गांव कलिमपोंग के लिए रवाना कर दिया गया।

सैन्य सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 222 आरडी के पास उस समय हुआ जब अभ्यास के लिए बीएमपी-02 इन्फैंट्री कॉम्बैट वीकल (आईसीवी) को इंदिरा गांधी नहर के पानी में उतारा गया था। टैंक में दो जवान सवार थे। नहर में तेज बहाव के कारण टैंक अनियंत्रित हो गया और डूबने लगा। दूसरा जवान हैच खोलकर सुरक्षित बाहर निकल आया, लेकिन टैंक पायलट दीपक पोरवेल सेफ्टी रोप में फंस गया और बाहर नहीं निकल पाया। कुछ ही मिनटों में टैंक पूरी तरह पानी में डूब गया, जिससे उनकी मृत्यु हो गई।

सेना के एक अधिकारी मनिंदर गोसाई (38) द्वारा दी गई लिखित रिपोर्ट के आधार पर राजियासर पुलिस ने मर्ग दर्ज की है। पोस्टमार्टम के बाद शव पूरे सैन्य सम्मान के साथ सेना को सौंप दिया गया। इस हादसे के कारण की सेना द्वारा भी जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित