जयपुर , नवम्बर 01 -- राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस के एक दिन बाद ही बाड़मेर जिला मुख्यालय पर उनकी प्रतिमा खंडित करने के मामले को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा है कि यह शर्मनाक कृत्य है। श्री जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग कि इस पूरे मामले की त्वरित जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की घटिया मानसिकता का प्रदर्शन करने का साहस न कर सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित