नयी दिल्ली, सितंबर 30 -- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के राजभाषा अनुभाग द्वारा आयोजित हिन्दी माह-2025 का मंगलवार को समापन हुआ।
इस अवसर पर आईजीएनसीए की निदेशक (प्रशासन) डॉ. प्रियंका मिश्रा ने विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता में विजयी 50 लोगों को पुरस्कार प्रदान किये।
इस मौके पर डॉ. प्रियंका मिश्रा ने हिन्दी माह के सफल आयोजन के लिए राजभाषा विभाग को बधाई दी। उन्होंने सबको दुर्गाष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं मानती हूं कि स्त्रियां शक्तिस्वरूपा हैं और उनकी शक्ति से सभी लाभान्वित होते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले हम हिन्दी सप्ताह मनाते थे, फिर हमने हिन्दी पखवाड़ा मनाना शुरू किया। इस वर्ष हमने हिन्दी माह का आयोजन किया यह हिन्दी के प्रति आईजीएनसीए की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
कार्यक्रम की शुरूआत इंद्रेश कुमार शुक्ला के स्वस्ति वाचन और अरविंद कुमार शर्मा की सरस्वती वंदना से हुई। कार्यक्रम का समापन अदिति के सुमधुर भक्ति गीत और मनीषा पॉल के गिटार पर भजन प्रस्तुति से हुआ।
गौरतलब है कि हिन्दी माह का आयोजन दो से 30 सितम्बर तक किया गया। आईजीएनसीए के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी के अनुसार, हिन्दी माह के आयोजन का उद्देश्य हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाना और इसके प्रति जागरूकता विकसित करना था। माह भर चले इस आयोजन में विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें भूले बिसरे या विलुप्त होती हिन्दी शब्दावलियां सम्बंधी प्रतियोगिता, स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता, स्वस्ति गायन, मंगलाचरण और भक्ति गीत प्रतियोगिता, दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाली क्षेत्र विशेष की शब्दावलियों के लेखन की प्रतियोगिता, भाषायी/सर्वेक्षण विषयक प्रतियोगिता आदि शामिल थे। समापन समारोह में आएनजीसीए की तरफ से प्रो. के. अनिल कुमार, प्रो. अरुण कुमार भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित