जकार्ता , अक्टूबर 02 -- इंडोनेशिया के पूर्वी जावा के सिदोअर्जो में तीन दिनों से मलबे में दबे सैकड़ों छात्रों की तलाश में राहत और बचाव दल जुटे हुये हैं। सोमवार दोपहर की नमाज के दौरान स्कूल की इमारत का एक हिस्सा गिर गया था जिसके मलबे की चपेट में ये छात्र आ गये थे।

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, 100 साल पुराने अल खोजिनी बोर्डिंग स्कूल के मलबे में अधिकारियों ने छह छात्रों को जीवित निकाल लिया था और तथा फंसे हुए अन्य छात्रों को भोजन, पानी और ऑक्सीजन उपलब्ध करायी जा रही है।

इंडोनेशिया के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीपीबीडी) ने मंगलवार देर रात कहा था कि कुल मिलाकर कम से कम 91 लोग लापता हैं। इंडोनेशिया की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव एजेंसी (बसारनास) के अनुसार, इस हादसे में कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। बीपीबीडी ने इससे पहले कहा था कि इस घटना में कम से कम 100 लोग घायल हुये हैं।

इंडोनेशियाई अधिकारियों ने चेतावनी दी कि जीवित बचे लोगों तक पहुंचने के लिए समय कम होता जा रहा है क्योंकि घटना को हुये तीन दिन हो चुके हैं। बीएनपीबी के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल टीएनआई सुहार्यांतो ने बुधवार को दुर्घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान की प्राथमिकता उन लोगों को ढूंढने की है जो जीवित हैं और मृत लोगों के शवों को बाद में भी निकाला जा सकता है।

एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, अधिकांश छात्र 12 से 18 वर्ष की आयु के हैं जो सोमवार को एक हॉल में दोपहर की नमाज अदा कर रहे थे तभी इमारत का एक हिस्सा उन पर गिर गया। लगभग 300 बचावकर्मी अभी भी फंसे हुए छात्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन मलबे की अस्थिरता के कारण प्रयास बाधित हो रहे हैं। यह चिंता भी है कि मलबा हटाने के लिए भारी मशीनों का इस्तेमाल करने से इमारत के कुछ हिस्से भी ढह सकते हैं।

घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में टीमों को इमारत के नीचे काम करते हुए देखा जा सकता है जो कंक्रीट के विशाल स्लैब और बाहर निकले हुए सरिया के बीच से रास्ता खोजने के लिए मलबे को सावधानीपूर्वक हटा रहे हैं।

प्रमुख खोज एवं बचाव समन्वयक नानंग सिगिट ने बताया कि बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों को जीवित रखने के लिए उन्हें ऑक्सीजन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने मलबे के नीचे कई शव देखे लेकिन उनकी प्राथमिकता फिलहाल जीवित लोगों को बचाने की है।

बसरनास ने कहा कि इमारत ढहने के तुरंत बाद 80 से ज़्यादा लोग बाहर निकलने में कामयाब रहे और बचाव दल ने 11 और लोगों को इमारत से बाहर निकाला। एजेंसी के अनुसार, मंगलवार को मलबे से तीन लोगों को ज़िंदा निकाला गया लेकिन बाद में दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गयी। इमारत ढहने के कारणों की जांच शुरू कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित