जकार्ता , अक्टूबर 27 -- इंडोनेशिया के पूर्वी कालीमंतन प्रांत में एक नाव के डूबने से छह लोग लापता हो गए हैं।
इंडोनेशिया की सरकारी समाचार एजेंसी अंतरा के अनुसार रविवार को केएम मीना मैरिटिम 148 नाव बेराउ जिले के तालीसायन जलक्षेत्र में खराब मौसम के कारण डूब गई। इस नाव पर कुल 14 लोग सवार थे, जिसमें से आठ लोगों को बचाव दल ने बचा लिया है, लेकिन अभी भी छह लोग लापता है। संयुक्त बचाव दल अभी भी लापता लोगों की तलाशी कर रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित