जकार्ता , दिसंबर 03 -- इंडोनेशिया में भारी बारिश के बाद आयी बाढ़ और भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 800 से अधिक हो गई है। यह जानकारी देश की राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी (बीएनपीबी) ने बुधवार को दी।

भारी बारिश के कारण सुमात्रा द्वीप पर अचानक बाढ़ और भूस्खलन से आचे, उत्तरी सुमात्रा और पश्चिमी सुमात्रा प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। पहली रिपोर्टों में 659 से ज्यादा लोगों की मौत, 2,600 घायल और 475 लोगों के लापता होने की खबर थी। एजेंसी के बयान के अनुसार अब तक 804 मौतें, 2,600 घायल और लापता लोगों की संख्या बढ़कर 657 हो गयी है।

इस आपदा में कई गांव पूरी तरह डूब गए हैं, पुल टूट गए हैं और हजारों परिवारों को भोजन तथा दवाओं की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।खराब मौसम और भारी उपकरणों की कमी के कारण राहत-बचाव कार्यों में काफी बाधा आ रही है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार, सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों उत्तरी सुमात्रा के सिबोगा शहर और मध्य तापानुली जिले तक राहत सामग्री पहुंचने में देरी हो रही है। कई क्षेत्रों में संचार पूरी तरह ठप होने से बचाव दल वहां तक नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिससे हजारों लोग जरूरी सामान से वंचित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित