जकार्ता , अक्टूबर 27 -- इंडोनेशिया के पूर्वी नुसा तेंगारा प्रांत में सोमवार तड़के 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। देश की मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान और भूभौतिकी एजेंसी (बीएमकेजी) ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सुनामी की कोई आशंका नहीं है।
बीएमकेजी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि भूकंप जकार्ता समयानुसार सुबह 00:04:28 बजे आया और इसका केंद्र उत्तर मध्य तिमोर रीजेंसी से 82 किमी उत्तर-पश्चिम में, 75 किमी की गहराई पर स्थित था। भूकंप के निर्देशांक 9.06 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 123.97 डिग्री पूर्वी देशांतर पर दर्ज किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित