जकार्ता , नवंबर 13 -- इंडोनेशिया के पूर्वी कालीमंतन प्रांत में महाकाम नदी में एक जहाज के डूबने से आठ लोग की मौत हो गयी।
प्रांत के खोज और बचाव कार्यालय के प्रमुख डोडी सेतियावान ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को घटित हुई। तीन चालक दल के सदस्यों सहित 28 लोगों को ले जा रहा जहाज पश्चिम कुताई रीजेंसी में नदी के ऊपरी इलाके में डूब गया। उन्होंने बताया कि 20 लोगों को बच गये थे, जबकि जबकि आठ अन्य के लापता होने की सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि बुधवार आधी रात से पहले, बचावकर्मियों ने नदी में तैरते हुए आठ पीड़ितों में से आखिरी को खोज निकाला। उन्होंने चीन की न्यूज एजेंसी शिन्हुआ को बताया, "तुरंत एक खोज और बचाव अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में रबर की नावों का उपयोग करके 50 बचावकर्मी शामिल थे। बुधवार को स्थानीय समयानुसार रात लगभग 11:50 बजे, सभी आठ लापता व्यक्ति मृत पाए गए।" उन्होंने कहा कि तेज धारा और एक अतिभारित जहाज को इस घातक घटना का कारण माना जा रहा है। उस समय जहाज सीमेंट ले जा रहा था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित