नयी दिल्ली , नवंबर 26 -- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को यहां इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री सज़ाफ़री सज़ामसोएद्दीन के साथ भारत-इंडोनेशिया रक्षा मंत्रियों की तीसरी वार्ता की सह अध्यक्षता करेंगे।
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि बैठक के दौरान दोनों मंत्री क्षेत्रीय सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे, साथ ही द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गहरा करने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।
इंडोनेशियाई रक्षा मंत्री की दो दिन की यात्रा से भारत-इंडोनेशिया रक्षा सहयोग की बढ़ती गति का पता चलता है और दोनों पक्षों की साझेदारी को और मजबूत करने तथा बढ़ाने की प्रतिबद्धता को दिखाता है। यह वार्ता इस वर्ष जनवरी में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति के दौरे के बाद हो रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित