नयी दिल्ली, 29 सितंबर (वार्ता ) भारत पर्यावास केंद्र (इंडिया हैबिटैट सेंटर ) की राजभाषा कार्यान्वयन समिति ने हिन्दी पक्षोत्सव (14 से 28 सितम्बर) के दौरान हिन्दी भाषा और साहित्य के विभिन्न पहुलओं और उनके महत्व को उजागर करने के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जिनमें संस्था के कर्मचारियों के अलावा बड़ी संख्या में साहित्यकारों, लेखकों और हिन्दी प्रेमियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।सोमवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इन कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण हिंदी पुस्तकों की एक प्रदर्शनी रही, जिसमें हिंदी साहित्य के महत्वपूर्ण और समकालीन रचनाकारों की किताबें प्रदर्शित की गईं। इस प्रदर्शनी ने प्रतिभागियों और आगंतुकों को हिंदी साहित्य की विविधता, गहराई और आधुनिक प्रासंगिकता से अवगत कराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित