नयी दिल्ली , अक्तूबर 11 -- बेंगलुरु की डीपटेक कंपनी एस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज ने स्टार्टअप वर्ल्ड कप इंडिया के पहले संस्करण में जीत हासिल की है।

दिल्ली के द्वारका स्थित यशोभूमि में चार दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के अंतिम दिन आयोजकों ने इसकी घोषणा की। डॉ. नेहा साटक और डॉ. प्रसाद एचएल भट द्वारा स्थापित एस्ट्रोम टेक्नोलॉजीज 5जी रोलआउट और ग्रामीण कनेक्टिविटी से जुड़े बुनियादी ढांचे में बदलाव ला रही है।

कंपनी को 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के अलावा सैन फ्रांसिस्को में आयोजित होने वाले वैश्विक समापन समारोह में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका भी मिलेगा।

गत 08 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के नौवें संस्करण का उद्घाटन किया था। इसमें जीएसएमए ओपन गेटवे हैकाथॉन का भी आयोजन किया गया जिसमें चेन्नई के रोहित विजयन टीम के 'पिनपॉइंट' नामक आइडिया ने बाजी मारी। यह नोकिया और जीएसएमए द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक चुनौती थी जिसका उद्देश्य उन्नत नेटवर्क क्षमताओं का उपयोग करके नेटवर्क एपीआई-आधारित सेवाओं और अगली पीढ़ी के नवाचारों के विकास में तेजी लाना है। टीम मलाई ने दूसरा और टीम ज़िपकोड ब्रेकर्स ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इंडिया मोबाइल कांग्रेस पुरस्कार के तहत 15 श्रेणियों में कंपनियों, नवाचारियो और उभरते उद्यमों को भविष्य की कनेक्टिविटी की रूपरेखा तय करने के लिए सम्मानित किया गया।

आईएमसी अवार्ड्स 2025 को संबोधित करते हुए केंद्रीय संचार राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासानी ने कहा कि देश का औद्योगिक और तकनीकी पारिस्थितिकी तंत्र नवाचार, उद्यमशीलता और रणनीतिक सहयोग से प्रेरित एक परिवर्तनकारी चरण में प्रवेश कर रहा है। ऐसी स्थिति में आगे बढ़ रहे स्टार्टअप्स को चुनौतियों की एक लंबी श्रृंखला का सामना करना पड़ता है, जिसके लिए आइडिया को बड़े व्यवसायों में बदलने के लिए लचीलेपन, सावधानीपूर्वक मूल्यांकन और मार्गदर्शकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। स्थापित कंपनियों के लिए प्रतिस्पर्धी बने रहना उभरती प्रौद्योगिकियों और साझा विकास को बढ़ावा देने वाले वातावरण को अपनाने पर निर्भर करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित