नयी दिल्ली , अक्टूबर 28 -- बेंगलुरु के अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी केंद्र (बीआईईसी) में 6-8 नवंबर तक होने वाले इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो, 2025 के सातवें संस्करण में उद्योग और सरकार की भागीदारी के साथ आत्मनिर्भर भारत की झलक देखने को मिलेगी।
इंडिया मैन्युफैक्चरिंग शो (आईएमएस) के आयोजकों ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। आईएमएस 2025 के सलाहकार बोर्ड के सदस्य सुनील देवधर ने बताया कि शो का आयोजन लघु उद्योग भारती और आईएमएस फाउंडेशन के संयोजन में रक्षा मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, इस्पात एवं भारी उद्योग मंत्रालय और कर्नाटक सरकार के सहयोग से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शो का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे और प्रदर्शनी में केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, एच.डी. कुमारस्वामी, शोभा करंदलाजे, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, डीआरडीओ के अध्यक्ष, इसरो के अध्यक्ष, रक्षा उत्पादन सचिव और सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।
श्री देवधर ने कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी से देश के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र में व्याप्त मजबूत आत्मविश्वास और उत्साह को पूरी दुनिया देखेगी।
आईएमएस फाउंडेशन के अध्यक्ष और लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष एच.वी.एस. कृष्णा ने बताया कि आईएमएस 2025 में 450 से अधिक प्रदर्शकों, 220 एमएसएमई, राज्य मंडपों, सरकारी और रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों की भागीदारी होगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में बाबा कल्याणी, अरुण रामचंदानी, सत्यनारायण नुवाल और शौर्य डोभाल भी हिस्सा लेंगे।
लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सचिन सबनीस ने तकनीकी सम्मेलन के व्यापक क्षितिज और स्वरूप पर प्रकाश डाला। उन्होंने रक्षा मंत्रालय, सेना, नौसेना, वायु सेना, डीआरडीओ, सीएसआईआर, एलएंडटी, डायनेमिक्स, सेंटम, उद्योग और विदेशों के विशिष्ट वक्ताओं की जानकारी दी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित