भोपाल , नवंबर 7 -- रैम्प (आरएएमपी) योजना के तहत मध्यप्रदेश के 16 चयनित एमएसएमई उद्यमियों का प्रतिनिधिमंडल बेंगलुरु में आयोजित इंडिया मैन्युफैक्चरिंग-शो (आईएमएस) 2025 में भाग ले रहा है। तीन दिवसीय इस एक्सपोज़र विजिट और शो का उद्देश्य उद्यमियों को नवीनतम तकनीकों, औद्योगिक नवाचारों, बाज़ार अवसरों और सप्लाई चेन इंटीग्रेशन से अवगत कराना है।
प्रतिनिधिमंडल को गुरुवार को भोपाल एयरपोर्ट से रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला उद्योग केंद्र, भोपाल के महाप्रबंधक सतेंद्र कुमार, प्रबंधक निकेश भिड़े एवं सहायक प्रबंधक भूपेंद्र ठाकुर उपस्थित रहे। एमपीएलयूएन की ओर से संतोष सिंह दल प्रभारी के रूप में उद्यमियों के साथ बेंगलुरु पहुंचे हैं।
शो के प्रमुख फोकस क्षेत्रों में एडवांस्ड मैन्युफैक्चरिंग, रोबोटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इंडस्ट्री 4.0, इलेक्ट्रॉनिक्स, डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग, ग्रीन टेक्नोलॉजी और एमएसएमई सप्लाई चेन इंटीग्रेशन शामिल हैं।
यह पहल मध्यप्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों की ज्ञान क्षमता, प्रतिस्पर्धात्मकता और औद्योगिक नेटवर्किंग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। यह शो 8 नवंबर तक चलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित