जयपुर , नवंबर 30 -- राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय ट्रैवल प्रदर्शनी इंडिया ट्रैवल मार्ट (आईटीएम) जयपुर-2025 रविवार को सम्पन्न हो गई जिसमें रण उत्सव और वाइल्डलाइफ़ सर्किट के जीवंत प्रदर्शन के लिए गुजरात पर्यटन की सराहना की गई और उसे 'बेस्ट स्टॉल अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया जबकि जम्मू-कश्मीर पर्यटन को हिमालयी पर्यटन के उत्कृष्ट प्रचार-प्रसार के लिए 'बेस्ट स्टॉल अवॉर्ड' दिया गयाबीएम बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रदर्शनी में गुजरात पवेलियन पूरे आयोजन में दर्शकों का केंद्र बना रहा और उसने राज्य के विविध और गतिशील पर्यटन आकर्षणों के आकर्षक एवं सूचनापूर्ण प्रदर्शन के लिए 'बेस्ट स्टॉल अवॉर्ड' हासिल किया। गुजरात पर्यटन ने प्रसिद्ध रण उत्सव, भव्य स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, राज्य के समृद्ध वाइल्डलाइफ़ सेंचुरीज़ और हेरिटेज सर्किट को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित किया और जयपुर के यात्रियों को शीतकालीन अवकाश के लिए विशेष पैकेज और अनोखी जानकारी प्रदान की।

समापन समारोह में कई श्रेणियों में सम्मान वितरित किए गए। गुजरात एवं जम्मू-कश्मीर पर्यटन को 'बेस्ट स्टॉल अवॉर्ड' के अतिरिक्त, इंडिया टूरिज़्म को व्यापक यात्री सहायता सेवाओं के लिए 'बेस्ट टूरिस्ट इंफॉर्मेशन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया।

आईसीएम ग्रुप द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी ने जयपुर के लिए अनेक अवसर प्रस्तुत किए। इसमें जयपुर, अजमेर, उदयपुर, बीकानेर, अलवर और जोधपुर सहित कई शहरों से भारी भीड़ उमड़ी। कॉरपोरेट निर्णयकर्ताओं से लेकर परिवारों तक, आगंतुकों ने लेज़र, एडवेंचर और डेस्टिनेशन वेडिंग्स के लिए विशेष पैकेजों का अनुभव किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित