, Dec. 1 -- नयी दिल्ली (1 दिसंबर) दिल्ली की एक अदालत ने 23 नवंबर को इंडिया गेट पर हुए विरोध प्रदर्शन मामले में सोमवार को तीन विद्यार्थियों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया, जबकि चौथे विद्यार्थी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

अदालत ने क्रांति उर्फ प्रियांश सिंह, रवजोत कौर और गुरकीरत कौर को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। चौथी आरोपी आयेशा वफ़ियाथ मिधाथ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले की जांच जारी है।

पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं। इस घटना में 'दिल्ली कोऑर्डिनेशन कमेटी फॉर क्लीन एयर' के बैनर तले बीएससीईएम और अन्य संगठनों से जुड़े प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के साथ झड़प की थी। प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर नक्सल समर्थक नारे लगाए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित