नयी दिल्ली , नवंबर 29 -- दिल्ली पुलिस ने इंडिया गेट विरोध प्रदर्शन मामले में छह आरोपी छात्रों की जमानत का शनिवार को कड़ा विरोध किया। पुलिस ने अदालत को बताया कि उन्होंने कथित तौर पर छात्रों को एक कट्टरपंथी नक्सली संगठन से जोड़ने वाले नए वीडियो सबूत बरामद किए हैं।
पटियाला हाउस कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी अरिदमन सिंह चीमा के समक्ष एक महत्वपूर्ण दलील में, पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश माहला ने कहा, "रिकॉर्ड पर वीडियो सबूत मौजूद हैं जो दिखाते हैं कि कुछ आरोपी छात्र रेडिकल स्टूडेंट्स यूनियन (आरएसयू) के एक सम्मेलन में शामिल हुए थे। यह सम्मेलन 21 और 22 फरवरी को हैदराबाद में आयोजित किया गया था।" डीसीपी ने दावा किया कि सोशल मीडिया से कई अन्य वीडियो बरामद किए जा रहे हैं, जो कथित तौर पर छात्रों के नक्सली आंदोलन के साथ संबंध और उनके समर्थन को दर्शाते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित