चेन्नई , दिसंबर 30 -- भारत का सबसे लंबे समय तक चलने वाला अंतरराष्ट्रीय युवा सेलिंग आयोजन इंडिया इंटरनेशनल रेगाटा (आईआईआर) अपने 11वें आयोजन के लिये चेन्नई लौट रहा है और यह चार से 10 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होगा।
यह प्रतियोगिता भारतीय याचिंग संगठन (वाईएआई) और एशियाई सेलिंग संघ के तत्वावधान तथा तमिलनाडु सेलिंग संगठन (टीएनएसए) की मेज़बानी में हो रही है। आईआईआर 2026 में भारत सहित 13 देशों के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे, जिसमें नौ प्रमुख क्लबों का प्रतिनिधित्व करने वाले नाविक शामिल होंगे। इसमें भारत के शीर्ष रैंक वाले युवा और वरिष्ठ नाविक शामिल होंगे।
यह आयोजन भारतीय नाविकों को घरेलू पानी में बड़े अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का मुकाबला करने का एक मौका देगा। यह आयोजन एशियाई सेलिंग संघ के आयोजन 'असफ़ कप' सीरीज़ 2025-26 का भी हिस्सा है, जो एशियाई नाविकों को समग्र असफ़ कप के लिए अंक हासिल करने का मौका देता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित