हैदराबाद/नई दिल्ली, 11 नवंबर (वार्ता) सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने मंगलवार को कहा कि जिस तरह आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट में क्रांति ला दिया था, उसी तरह रचनात्मकता और प्रौद्योगिकी को एक मंच पर लाने वाली इंडियाजॉय बी2बी पहल मनोरंजन जगत में नये प्रतिमान स्थापित करने के साथ ऐतिहासिक कदम साबित होगा।
श्री जाजू ने यह बात भारत की रचनात्मक अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने और मनोरंजन उद्योग को सशक्त बनाने की दिशा में आयोजित 'इंडियाजॉय बी2बी' 2025 कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कही। उन्होंने कहा कि यह आयोजन भारत के मनोरंजन उद्योग के सभी क्षेत्रों को लाभान्वित करने के साथ विक्रेताओं और खरीदारों को एक ही मंच पर लाने का काम करेगी जिससे भारतीय मनोरंजन व्यापार को नई ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम न केवल निवेश को प्रोत्साहित करते हैं बल्कि "क्रिएट इन इंडिया" की भावना को भी सशक्त करते हैं।
वेव्स बाज़ार, अहा, प्रोड्यूसर बाज़ार और इंडियाजॉय के सहयोग से आयोजित इस पहल ने भारत में एवीजीसी-एक्सआर (एनिमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एक्सटेंडेड रियलिटी) और फिल्म उद्योग के लिए नए अवसरों के द्वार खोल दिए।
इस बार के संस्करण में देशभर से 120 विक्रेताओं और 35 खरीदारों ने हिस्सा लिया, जिससे सह-निर्माण, सामग्री लाइसेंसिंग और रणनीतिक साझेदारी के लिए एक मजबूत मंच तैयार हुआ। आयोजन के दौरान स्प्राउट्स स्टूडियो ने प्रोड्यूसर बाज़ार द्वारा संचालित वेव्स एनिमेशन बाज़ार और भारतीय फिल्म बाजार से जुड़ी बौद्धिक संपदा को समर्थन देने के लिए 6 करोड़ रुपये के कोष की घोषणा की।
वेव्स के एनिमेशन बाज़ार में देश के 18 उभरते रचनाकारों और आईपी धारकों को प्रदर्शित किया गया। इस प्रदर्शन ने भारत की बढ़ती रचनात्मक प्रतिभा और नवाचार को उजागर किया। कहानीकारों, निर्माताओं और वितरकों को जोड़ते हुए यह मंच सार्थक चर्चाओं और साझेदारियों का केंद्र बना, जिससे भारतीय मनोरंजन उद्योग को नई गति मिली।
इस बार के प्रमुख खरीदारों में अहा, ज़ी, स्पिरिट मीडिया, जियो हॉटस्टार, सुरेश प्रोडक्शंस, ईटीवी विन, वॉचो, नॉर्थस्टार एंटरटेनमेंट और अल्फा पिक्चर्स जैसी अग्रणी कंपनियां शामिल रहीं। इस पहल के तहत 24 करोड़ रुपये के कंटेंट लाइसेंसिंग और मुद्रीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा हुई, जिससे आने वाले वर्षों में भारतीय कंटेंट को वैश्विक पहचान मिलने की उम्मीद है।
इंडियाजॉय 2025 में वेव्स बाज़ार पवेलियन ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा समर्थित 'क्रिएट इन इंडिया चैलेंज (lसीआईसी) के विजेताओं के प्रदर्शन की भी मेजबानी की। एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्र के 20 से अधिक नवप्रवर्तकों ने अपनी अनूठी परियोजनाओं का प्रदर्शन किया, जिनमें वीआर हेडसेट, शैक्षिक टेक उपकरण, गेमिंग प्रोटोटाइप, एनीमेशन फिल्में और सिनेमैटिक आईपी शामिल थे। ये सभी परियोजनाएं प्रतियोगिताओं जैसे एनीमेशन फिल्म कॉन्टेस्ट, इनोवेट2एजुकेट डिवाइस चैलेंज, वेव्स एक्सीलेंस अवॉर्ड्स, एक्सआर क्रिएटर हैकाथॉन और अनरियल सिनेमैटिक चैलेंज के माध्यम से विकसित की गई थी।
इस अवसर पर युवा रचनाकारों ने श्री जाजू के साथ बातचीत कर अपनी रचनात्मक यात्रा और इनक्यूबेशन अनुभव साझा किए। कई प्रतिभागियों ने 'पिच टू डील' नामक बी2बी मार्केटप्लेस में अपने आईपी निवेशकों और स्टूडियो के समक्ष प्रस्तुत किए, जिससे उन्हें उद्योग में सीधा प्रवेश और आर्थिक समर्थन मिला।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित