नयी दिल्ली , नवम्बर 19 -- वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह गुरुवार को इंडियन सोसाइटी ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएसएएम) के दो दिन के 64 वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। सम्मेलन का आयोजन बेंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन (आईएएम) में किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश से लगभग 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे। प्रतिभागियों में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रयोगशालाओं और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के प्रमुख वैज्ञानिकों सहित संबद्ध संस्थानों के शोधकर्ता भी शामिल होंगे।
सम्मेलन में इतिहासकार अंचित गुप्ता एयर मार्शल सुब्रतो मुखर्जी स्मारक व्याख्यान और एयर वाइस मार्शल दीपक गौड़ (सेवानिवृत्त) , एयर वाइस मार्शल एम. एम. श्रीनागेश स्मारक व्याख्यान देंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित