देहरादून , दिसंबर 05 -- इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राज्य शाखा का 23वां राज्य वार्षिक सम्मेलन उत्तराकोन छह एवं सात दिसंबर को देहरादून में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन आईएमए देहरादून शाखा की ओर से किया जा रहा है।

संगठन के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि पहले दिन रेजिडेंट डॉक्टरों द्वारा पेपर प्रेजेंटेशन आईएमए ब्लड बैंक ऑडिटोरियम में दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित किया जाएगा।

शैक्षणिक सत्र भी इसी ऑडिटोरियम में शाम पांच बजे से शाम सात बजे तक चलेगा। इस दौरान आईएमए एचपीवी वैक्सीन परियोजना, विभिन्न संवहनी शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं और उनकी जटिलताओं पर चर्चा, हृदय-संवहनी और गैस्ट्रो-यकृत रोग से जुड़े विविध विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसी दिन डॉक्टर अजय खन्ना विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

नए पदाधिकारियों का पदभार ग्रहण और सम्मेलन का उद्घाटन शाम साढ़े सात बजे से होगा। इस मौके पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन और विशिष्ट अतिथि डीजी हेल्थ डॉ. सुनीता टम्टा प्रतिभाग करेंगीदूसरे दिन, हृदय रोग से लेकर कैंसर और वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं पर कई शैक्षणिक गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित