नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को इंडियन पिकलबॉल लीग ( आईपीबीएल) के उद्घाटन समारोह में कहा कि यह अनूठी पहल देश में नए खेलों को बढ़ावा देने, युवाओं में खेल संस्कृति का विस्तार करने और खिलाड़ियों को बड़े मंच से जोड़ने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
आज यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में श्रीमती रेखा गुप्ता ने कहा कि 'इंडियन पिकलबॉल लीग' न सिर्फ एक प्रतियोगिता है, बल्कि यह भारत के उभरते खेल इकोसिस्टम को और अधिक गतिशील एवं सशक्त बनाएगी। उन्होंने इसे युवाओं के लिए बेहतर अवसर बताते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को पहचान, प्रोत्साहन और प्रगति का मार्ग मिलता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को भारत की नई राष्ट्रीय संस्कृति और युवा ऊर्जा का प्रतीक बना दिया है। उनके सतत मार्गदर्शन और प्रोत्साहन ने देश में खेलों के प्रति अभूतपूर्व उत्साह, भागीदारी और प्रतिबद्धता को जन्म दिया है, जिससे भारतीय स्पोर्ट्स इकोसिस्टम पहले से कहीं अधिक मजबूत और जीवंत हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित