जालंधर , अक्टूबर 25 -- ) इंडियन नेवी मुंबई ने 42वें इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर विजयी शुरुआत की।

ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम, जालंधर में आयोजित इस टूर्नामेंट के दूसरे दिन शुक्रवार को लीग राउंड के दो मैच खेले गए। पहला मैच पूल ए में रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला और इंडियन नेवी के बीच खेला गया। खेल के 10वें मिनट में कपूरथला के जोगिम्बर रावत ने गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। खेल के 15वें मिनट में इंडियन नेवी के लिए नितीश ने गोल किया। इसके बाद कपूरथला के चरणजीत सिंह ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। इसके बाद 34वें मिनट में नेवी के सुशील धनवार ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। खेल के 41वें मिनट में नेवी के सुंदर पाधा ने गोल कर मैच 3-2 कर दिया।

दूसरा मैच पूल सी में सीएजी दिल्ली और बीएसएफ जालंधर के बीच खेला गया। कमलजीत सिंह ने खेल के तीसरे मिनट में और हतिंदर सिंह ने 36वें मिनट में गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया। इसके बाद खेल के 58वें मिनट में मंजीत ने और 60वें मिनट में रोशन कुमार ने गोल कर स्कोर 2-2 कर दिया। इस मैच में बराबरी पर रहने पर दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित