नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- पवन राजभर और प्रताप लाकड़ा के दो-दो गोल की मदद से इंडियन नेवी और रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड एसएनबीपी 61वें नेहरू सीनियर्स मेन्स हॉकी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
इंडियन नेवी ने हर क्वार्टर में एक-एक गोल करके रेल कोच फैक्ट्री, कपूरथला को 4-1 से हराया, जिसमें राजभर ने दूसरे और चौथे सेशन में दो बार गोल किया। कोलकाता में हाल ही में हुए बेटन कप की विनर आर्मी XI को आरएसपीबी के हाथों लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा, जिसमें प्रताप आरएसपीबी के हीरो रहे। दोनों मैच पूल सी में थे। पूल डी में, एयर फोर्स, सीएजी XI और पेट्रोलियम स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मुकाबले में हैं। कल के मैच उनकी किस्मत का फैसला करेंगे। नेवी टीम के दबदबे पर कभी सवाल नहीं उठा। वे पहले सेशन के बीच में आगे बढ़ गए, सनी मलिक ने एक तेज एंगल से गोल किया। पवन राजभर के दूसरे और चौथे सेशन में दो गोल करने से पहले, बाविन ने तीसरे सेशन के आखिर में नेवी को तीन गोल से आगे कर दिया। वरिंदर सिंह ने आखिरी क्वार्टर के आखिरी मिनटों में सांत्वना गोल किया, जिसमें भारत के स्टार हार्दिक सिंह से छोटे मनमीत सिंह ने मदद की।
रेलवे की आज की जीत का क्रेडिट प्रताप लाकड़ा को जाता है। आर्मी XI ने रेलवे के जोशीले फॉरवर्ड को रोककर अच्छा डिफेंस किया। शुरुआत में मिले पांच पेनल्टी कॉर्नर में से लाकड़ा ने दूसरे और तीसरे क्वार्टर में एक-एक गोल किया, जिसमें से एक रिबाउंड से आया। आखिरी सेशन में युवा अक्षय दुबे ने आर्मी XI के लिए गोल का अंतर कम किया, यह गोल पेनल्टी कॉर्नर के बाद गोलके सामने मची हलचल से आया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित