जालंधर , नवंबर 01 -- ) इंडियन ऑयल मुंबई ने इंडियन रेलवे दिल्ली को 2-1 से हराकर 42वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट जीत लिया।

इंडियन ऑयल मुंबई ने लगातार तीसरी बार और कुल मिलाकर सातवीं बार अपने नाम किया। ओलंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम में शनिवार को आयोजित इस टूर्नामेंट की विजेता टीम को विजेता ट्रॉफी के साथ 5.51 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं, उपविजेता टीम को उपविजेता ट्रॉफी के साथ 2.50 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। इंडियन ऑयल टीम के तलविंदर सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया, उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। पंजाब पुलिस के कप्तान ओलंपियन हरमनप्रीत सिंह को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ स्कोरर घोषित किया गया, उन्हें 51 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब खेलों को बढ़ावा देने का काम कर रही है। पंजाब सरकार इस वर्ष खेल बजट में बढ़ोतरी करके खेलों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है, जिसके तहत पंजाब के गाँवों में 3000 खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने सुरजीत हॉकी सोसाइटी को 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक गुलाब सिद्धू ने दर्शकों का मनोरंजन किया। सेंट फ्रांसिस स्कूल करतारपुर की छात्राओं ने गिद्दा प्रस्तुत किया।

खेल के तीसरे मिनट में इंडियन ऑयल के गुरजिंदर सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 1-0 कर दिया। हाफ टाइम तक इंडियन ऑयल 1-0 से आगे थी। खेल के 34वें मिनट में इंडियन ऑयल के सुनील यादव ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया। खेल के 52वें मिनट में इंडियन रेलवे के सिमरनजोत सिंह ने गोल करके स्कोर 1-2 कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित