नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में एकल आधार पर 7,610 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसका मुनाफा 180 करोड़ रुपये और चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5,689 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशकमंडल की सोमवार को हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गयी। उसने बताया कि तिमाही के दौरान उसका कुल राजस्व 4.07 प्रतिशत बढ़कर 2,04,515 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें पेट्रोलियम उत्पादों की बिक्री से प्राप्त राजस्व 1,89,425 करोड़ रुपये रहा। गैस की बिक्री से 11,135 करोड़ रुपये और पेट्रो-रसायनों की बिक्री से 6,391 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

वहीं, कच्चे माल की लागत में करीब 10 प्रतिशत की गिरावट के कारण कुल व्यय 1.55 प्रतिशत घटकर 1,94,449 करोड़ रुपये रही।

कंपनी की घरेलू बिक्री दूसरी तिमाही में 4.2 प्रतिशत बढ़कर 229 लाख टन और निर्यात 37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14.11 लाख टन पर पहुंच गयी।

समेकित आधार पर दूसरी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8,191 करोड़ रुपये रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे समेकित आधार पर 449 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित