कोलकाता , दिसंबर 05 -- देश भर में इंडिगो की ओर से बड़े पैमाने पर उड़ाने रद्द किये जाने की वजह से कोलकाता में भी उड़ान सेवाओं पर भारी असर पड़ा है।

गौरतलब है कि इंडिगो सेवा के जिम्मे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लगभग 66 प्रतिशत ट्रैफिक है और यह बड़ी संख्या में अपनी उड़ानें रद्द कर रही है। इसके अलावा इंडिगो की कई उड़ानों में देरी की वजह से भी शहर के सबसे व्यस्त टर्मिनल पर अफरातफरी मची हुई है।

इंडिगो ने 3 से 5 दिसंबर (दोपहर 2 बजे तक) के बीच अकेले कोलकाता में 92 उड़ानों को रद्द कर दिया। आने और जाने वाली दोनों उड़ानें प्रभावित हुई हैं, जिससे यात्रियों को एयरलाइन से बहुत कम जानकारी मिलने के कारण घंटों इंतजार करना पड़ा।

इसी अवधि के दौरान लगभग 320 उड़ानें या तो कोलकाता में देर से उतरीं या तय समय से पीछे चलीं, जिससे एयरपोर्ट के अंदर भीड़ और बढ़ गई।

शुक्रवार को 8 आने वाली और 18 जाने वाली उड़ानें रद्द होने और 13 आने वाली और 13 जाने वाली उड़ानों में देरी होने से नई दिक्कतें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित