नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने पिछले सप्ताह बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने और उससे पहले बड़े पैमाने पर देरी के कारणों की जांच की जिम्मेदारी एक अमेरिकी कंपनी को सौंपी है।

इंडिगो ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि निदेशक मंडल ने अमेरिकी कंपनी चीफ एविएशन एडवाइजर्स को तकनीकी जांच का जिम्मा सौंपने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी है।

यह जांच विमानन संरक्षा से जुड़े दिग्गज कैप्टन जॉन इलसन के नेतृत्व में होगी जो अमेरिकी विमानन नियामक एफएए, अंतर्राष्ट्रीय नागर विमानन संगठन (आईसीएओ) और अंतर्राष्ट्रीय हवाई यातायात संघ के अलावा कई बड़ी वैश्विक एयरलाइंस के साथ काम कर चुके हैं।

संकट से निपटने के लिए गठित इंडिगो के आंतरिक संकट प्रबंधन समूह ने जांच में बाहरी विशेषज्ञ को शामिल करने की सिफारिश की थी जिसे निदेशक मंडल ने मंजूरी प्रदान कर दी है।

इंडिगो के एक प्रवक्ता ने बताया कि चीफ एविएशन एडवाइजर्स की टीम एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सौंपेगी। इसमें यह पता लगाने की कोशिश की जायेगी कि वे कौन से कारण थे जिनके कारण पहले उड़ानों में देरी हुई और बाद में इतनी बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित