नयी दिल्ली , दिसंबर 08 -- इंडिगो संकट के कारण पिछले एक हफ़्ते में देश के प्रमुख शहरों में होटल उद्योग को सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है और मौजूदा अनिश्चितताओं के कारण लोगों में हवाई यात्रा को लेकर भरोसा कम हुआ है। होटल कारोबार से जुड़े लोगों ने इस तरह के विचार व्यक्त किये हैं।

नाइल हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के क्लस्टर महाप्रबंधक मनुज बहल ने कहा, "पिछले एक हफ़्ते में कारोबार को बहुत बड़ा झटका लगा है। होटलों की बुकिंग में 20 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट आयी है। लोग होटल इसलिये बुक नहीं कर रहे हैं क्योंकि हवाई यात्रा को लेकर उनका भरोसा कम हुआ है।" गौरतलब है कि नाइल हॉस्पिटैलिटी ग्रुप उत्तर भारत में शादी समारोह के लिए एक लोकप्रिय स्थल उदयपुर में हॉवर्ड जॉनसन और रमाडा एनकोर होटल चलाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित