नयी दिल्ली , नवंबर 19 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अगले महीने से मध्य प्रदेश के रीवा और इंदौर के बीच उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है।
एयरलाइंस ने बुधवार को बताया कि वह 22 दिसंबर से यह उड़ान शुरू करेगी। फिलहाल रीवा और इंदौर के बीच कोई सीधी उड़ान नहीं है।
इस मार्ग पर इंडिगो एटीआर विमानों का परिचालन करेगी। इसके लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो गयी है। उड़ान संख्या 6ई 7363 पूर्वाह्न 11:30 बजे इंदौर से रवाना होकर दोपहर बाद 1:15 बजे रीवा पहुंचेगी। वापसी की उड़ान 6ई 7364 दोपहर बाद 1:35 बजे रीवा के उड़ान भरेगी और 3:25 बजे इंदौर में उतरेगी।
रीवा अपने प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक विरासत और सफेद बाघों के लिए जाना जाता है। वहां रीवा किला, गोविंदगढ़ महल और कई खूबसूरत जलप्रपात हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित