नयी दिल्ली , दिसंबर 09 -- कन्याकुमारी से लोकसभा सांसद विजय कुमार (विजय वसंत) ने इंडिगो उड़ान संकट पर मंगलवार को संसद में चर्चा की मांग करते हुए स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

सांसद वसंत ने इस नोटिस में सरकार पर आरोप लगाते हुए लिखा है कि सरकार ने यह जानते हुए भी कि एयरलाइन परिचालन संकट में आने वाला है, कोई कार्रवाई करने में विफल रही। बिना किसी चेतावनी के एक सप्ताह में एक हजार से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे लाखों यात्री फंस गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित