नयी दिल्ली , नवंबर 21 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने विमानों और इंजनों की खरीद के लिए 82 करोड़ डॉलर (लगभग 7,265 करोड़ रुपये) के आवंटन की घोषणा की है।

कंपनी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि उसने अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई इंटरग्लोबर एविएशन फाइनेंशियल सर्विसेज आईएफएससी प्राइवेट लिमिटेड (इंडिगो आईएफएससी) में 82 करोड़ डॉलर के पूंजी निवेश को मंजूरी प्रदान की है। यह निवेश मुख्य रूप से इक्विटी शेयरों के माध्यम से किया जायेगा जबकि 0.01 प्रतिशत राशि के लिए निवेश गैर-संग्रहणीय वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय प्राथमिकता के आधार पर भुनाने योग्य शेयर जारी किये जायेंगे। यह निवेश एक या एक से अधिक किस्तों में किया जायेगा।

उसने बताया कि इस तरह जुटाई गयी राशि का इस्तेमाल इंडिगो आईएफएससी द्वारा विमानन परिसंपत्तियों की खरीद के लिए किया जायेगा, ताकि कंपनी को विमान मिल सकें।

उल्लेखनीय है कि इंडिगो पारंपरिक रूप से विमान लीज पर लेकर उड़ानों का परिचालन करती रही है। हालांकि उसने 12 अक्टूबर 2023 को इंडिगो आईएफएससी की स्थापना की जो विमान और इंजन लीज पर देती है। अब इंडिगो आईएफएस विमान की खरीद करता है और इंडिगो उसी से विमान लीज पर लेती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित