नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने अपने यात्रियों को उड़ान के दौरान डिजिटल मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए ब्लूबॉक्स एविएशन सिस्टम्स के साथ करार किया है।

इंडिगो ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इंडिगो के विमानों में अब ब्लूबॉक्स का डिजिटल सेवा प्लेटफॉर्म ब्लूव्यू उपलब्ध होगा। इसे इंडिगो के बेड़े में शामिल होने वाले ए321-एक्सएलआर विमानों में एयरबस के ओपन सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म (ओएसपी) से जोड़ा जायेगा। ब्लूव्यू के जरिये यात्रियों के पास अपने मोबाइल या लैपटॉप पर विभिन्न फिल्मों, टीवी, रेडियो और गेम्स के विकल्प होंगे। वे मैप पर विमान की स्थिति ट्रैक कर सकेंगे। इसके अलावा, इंडिगो ब्रांड और विमान पर उपलब्ध मेन्यू की जानकारी भी ले सकेंगे।

ब्लूबॉक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) केविन क्लार्क ने कहा कि ब्लूव्यू की मदद से इंडिगो अपने यात्रियों को निर्बाध और बंधे रखने वाला डिजिटल अनुभव प्रदान कर सकेगी।

इंडिगो के सीईओ पीटर एलबर्स ने बताया कि ब्लूव्यू की मदद से यात्री मनोरंजन के कंटेंट को सीधे अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर देख सकेंगे। इनमें लोकप्रिय बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्में, टीवी शो, गेम्स और एनिमेटेड सीरीज शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित