नयी दिल्ली , दिसंबर 07 -- इंडिगो के परिचालन में पिछले कुछ दिनों से जारी संकट की बीच रविवार को एयरलाइंस ने भरोसा जताया कि आज आधी रात तक वह 1,650 उड़ानों का परिचालन करेगी।एयरलाइंस ने कहा है कि अब वह 10 दिसंबर तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद कर रही है।
इंडिगो के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि शनिवार को एयरलाइंस की 850 से कम उड़ानें रद्द रही थीं जबकि उसने लगभग 1,500 उड़ानों का परिचालन किया था। रविवार को भी उसने 1,650 उड़ानों के परिचालन का भरोसा जताया है। इस प्रकार, आज उसकी करीब 700 उड़ानें रद्द रहेगी।
इससे पहले, शुक्रवार को इंडिगो ने महज 700 उड़ानों का परिचालन किया था जबकि एक हजार से कहीं अधिक उड़ानें रद्द रही थीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित