नयी दिल्ली , जनवरी 07 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो के बेड़े में देश का पहला ए321एक्सएलआर विमान बुधवार को शामिल हो गया।
लंबी दूरी की उड़ान भरने में सक्षम एयरबस कंपनी का यह विमान आज दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। कंपनी इसका परिचालन मुंबई-एथेंस मार्ग पर 23 जनवरी से और दिल्ली-एथेंस मार्ग पर 24 जनवरी से करेगी। यह विमान एक बार ईंधन भरने के बाद 8,700 किलोमीटर तक उड़ान भर सकता है। इसमें ईंधन की बचत भी होगी।
एयरलाइंस ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इसमें इंडिगोस्ट्रेच की 12 सीटें और इकोनॉमी श्रेणी की 183 सीटें हैं।
इंडिगो ने कुल चालीस ए321एक्सएलआर विमानों के ऑर्डर दिये हैं जिनमें से नौ की डिलीवरी इस साल होने की उम्मीद है। उसने बताया कि अन्य विमानों का इस्तेमाल तुर्की के इस्ताम्बुल और बाली के देनपसार की उड़ानों के लिए किया जायेगा। इन दोनों गंतव्यों के बाद कंपनी की योजना नये विमानों के साथ यूरोप और पूर्वी एशिया में नेटवर्क विस्तार की है।
इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने ए321एक्सएलआर विमान के बेड़े में शामिल होने को गौरव का क्षण बताते हुए कहा कि इस विमान की उन्नत क्षमता दुनिया के नये क्षेत्रों तक सेवा विस्तार में मददगार होगी।
इस विमान में मनोरंजन के लिए यात्री ब्लूबॉक्स की इनफ्लाइट कनेक्टिविटी से लोकप्रिय भारतीय और हॉलीवुड फिल्मों, टीवी शो, गेम्स और एनिमेटेड सीरीज का लुत्फ उठा सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित