नयी दिल्ली , दिसंबर 06 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की कई उड़ानें शनिवार को भी रद्द रहीं।सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर आज एयरलाइंस ने अब तक अपनी 106 उड़ानें रद्द की हैं। इनमें 54 प्रस्थान और 52 आगमन उड़ानें हैं।

अहमदाबाद हवाई अड्डे पर रात 12 बजे से सुबह छह बजे तक 19 उड़ानें रद्द रही हैं। इनमें 12 प्रस्थान की और सात आगमन की उड़ानें हैं।

इससे पहले शुक्रवार को इंडिगो की देश भर में एक हजार से ज्यादा उड़ानें रद्द रही थीं जबकि 04 दिसंबर को 400 के करीब उड़ानें रद्द हुई थीं।

गत 01 नवंबर को पायलटों के अनिवार्य विश्राम और नाइट ड्यूटी से संबंधित नये नियम लागू होने के बाद से ही इंडिगो की उड़ानों में देरी बढ़ती गयी और दिसंबर आते-आते बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने लगीं। एयरलाइंस ने कहा है कि फ्लाइट शिड्यूल को पुनर्व्यवस्थित करने के लिए दो-तीन दिन बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही है।

इस बीच डीजीसीए ने नये नियम कुछ समय के लिए आंशिक रियायत भी दी है।

यात्रियों को हुई भारी परेशानी को देखते हुए केंद्र सरकार ने पूरे मामले की जांच के लिए एक चार सदस्यीय समिति गठित की है जो इसके कारणों का पता लगायेगी और भविष्य ऐसी स्थिति से बचने के लिए उपाय सुझायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित