अहमदाबाद , दिसंबर 04 -- विमान में बम की धमकी के बाद मदीना से हैदराबाद जा रही इंडिगो की एक उड़ान को आपात स्थिति में अहमदाबाद में उतारा गया।

सूत्रों में बताया कि उड़ान संख्या 6ई 058 ने मदीना से हैदराबाद के लिए रवाना हुई थी। हालांकि बम की धमकी मिलने के बाद दोपहर बाद विमान को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर उतारा गया।

विमान को आपात स्थिति के पूरे प्रोटोकॉल के साथ अहमदाबाद में उतारा गया। सुरक्षा एजेंसियों के साथ चिकित्सकों की टीम, अग्निशमन बल और बम निरोधक दस्ता भी वहां मौजूद था।

एयरलाइंस के एक सूत्र ने बताया कि सभी संबंधित एजेंसियों को इसके बारे में सूचना दे दी गयी है और प्रोटोकॉल के अनुरूप विमान की जांच की जा रही है।

इससे दो दिन पहले 02 दिसंबर को कुवैत से हैदराबाद आ रही इंडिगो की एक उड़ान में बम की धमकी के बाद मुंबई में उसकी आपात लैंडिंग कराई गयी थी। विमान में बम की चेतावनी की धमकी ई-मेल से मिली थी जो बाद में फर्जी पायी गयी थी।

पिछले महीने 12 नवंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस की मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान के टॉयलेट में कागज पर 'बम' लिखा मिलने के बाद वाराणसी में लैंडिंग के बाद उसकी गहन जांच की गयी थी। उसी दिन देश के पांच हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित