बेंगलुरु , दिसंबर 05 -- कर्नाटक में केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इंडिगो की उड़ानों के लगातार रद्द होने से शुक्रवार को उस समय गहरा भावनात्मक मोड़ आ गया जब अपने दिवंगत पिता की अस्थियाँ ले जा रही महिला यात्री फंस गई और निर्धारित विसर्जन समारोह के लिए समय पर हरिद्वार नहीं पहुँच पाई।
मूल रूप से जोधपुर निवासी और वर्तमान में बेंगलुरु में रहने वाली नमिता ने कहा कि उन्होंने शनिवार को अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए बेंगलुरु से दिल्ली, दिल्ली से देहरादून और फिर हरिद्वार क्रमबद्ध यात्रा की योजना बनाई थी। उड़ान के अचानक रद्द होने से उनकी सारी योजनाएँ धरी की धरी रह गईं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित