नयी दिल्ली , नवंबर 11 -- निजी विमान सेवा कंपनी इंडिगो और चाइना सदर्न एयरलाइंस ने आपसी सहयोग और कोडशेयर के लिए मंगलवार को सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।

इंडिगो ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस समझौते के तहत चाइना सदर्न एयरलाइंस के ग्राहक इंडिगो की उड़ानों के जरिये भारत के विभिन्न शहरों तक पहुंच सकेंगे। वहीं, इंडिगो के यात्री गुवांग्झो के रास्ते चाइना सदर्न एयरलाइंस के माध्यम से चीन के विभिन्न शहरों में पहुंच सकेंगे। इस समझौते को अभी नियामकीय मंजूरी मिलनी शेष है।

कोडशेयर के जरिये दोनों एयरलाइंस एक-दूसरी की फ्लाइट पर अपने कोड दे सकेंगी। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पीटर एलबर्स ने बताया कि एयरलाइंस ने हाल ही में कोलकाता और गुवांग्झो के बीच विमान सेवा की शुरुआत की है। इसके बाद, सोमवार को उसने दिल्ली और गुवांग्झो के बीच उड़ान शुरू की। उन्होंने कहा कि अब इस करार के बाद दोनों एयरलाइंस के संयुक्त ग्राहक उनके लाभ एक साथ ले सकेंगे।चाइना सदर्न एयरलाइंस के अध्यक्ष एवं सीईओ हैन वेनसैंग ने कहा कि चाइना सदर्न एयरलाइंस भारतीय बाजार की संभावना को काफी महत्व देती है। इंडिगो के साथ सहयोग से हम एक-दूसरे के फायदों का विस्तार कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित