नयी दिल्ली, सितंबर 27 -- यात्री संख्या के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो अगले महीने कई मझौले और छोटे शहरों के लिए विमान सेवा शुरू करेगी।
एयरलाइंस ने शनिवार को बताया कि वह 26 अक्टूबर से कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और राजस्थान के जैसलमेर, राजस्थान की राजधानी जयपुर और असम के गुवाहाटी तथा इंफाल और जयपुर के बीच दैनिक उड़ानें शुरू करेगी।
इसके बाद 28 अक्टूबर से वाराणसी से दुर्गापुर और भुवनेश्वर के लिए दैनिक उड़ानें शुरू की जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित