अहमदाबाद , दिसंबर 05 -- गुजरात के अहमदाबाद स्थित इंडस यूनिवर्सिटी का 10वां दीक्षांत समारोह रांचरडा कैंपस में शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसमें 18 छात्रों को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया।

समारोह की शुरुआत आज शाम पारंपरिक दीक्षांत शोभायात्रा के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में अदाणी ग्रुप के वाइस प्रेसिडेंट (डिजिटल एंड स्ट्रेटेजी) बी. एस. राव उपस्थित रहे, जबकि गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में सुची इंडस्ट्रीज़ के फाउंडर एवं चेयरमैन अशोक मेहता ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस वर्ष विभिन्न कोर्सों के 1,248 स्नातक छात्रों, 327 स्नातकोत्तर छात्रों और आठ पीएच.डी. शोधकर्ताओं को डिग्री प्रदान की गई। इसके साथ ही 18 छात्रों को गोल्ड मेडल और छह छात्रों को मेमोरियल अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।

दीक्षांत समारोह में वार्षिक रिपोर्ट, मानद डॉक्टरेट, स्कॉलास्टिक मेडल्स और विभिन्न डिग्रियों प्रदान की गईं। कार्यक्रम में इंडस यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट सेक्रेटेरिएट डॉ. नागेश भंडारी, डॉ. रितु भंडारी, राधिका भंडारी, बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के सदस्यों सहित विभिन्न क्षेत्रों के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

छह दिसंबर को कैंपस में इंडस एडवांस्ड ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट (आईएजीएनआई) का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें पद्मश्री और पद्मभूषण सम्मानित, प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. तेजस पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जेएसएस डेंटल कॉलेज, मैसूर के डॉ. के. एस. नागेश उपस्थित रहेंगे।

समारोह में कदंबा सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. अनंतकुमार हेगड़े, तथा यूनिवर्सिटी ऑफ मिसौरी के नैनोविज्ञान विशेषज्ञ और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. कट्टेश वी. कट्टी सहित अनेक विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहेंगे। विश्वविद्यालय के अनुसार, आईएजीएनआई ग्रीन नैनोटेक्नोलॉजी अनुसंधान को नई दिशा देगा और कैंसर सहित कई गंभीर रोगों के उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित