नोएडा , जनवरी 20 -- उत्तर प्रदेश नोएडा सेक्टर-150 में इंजीनियर युवराज की मृत्यु के मामले में मंगलवार को सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण कार्यालय के बोर्डरूम में विशेष जांच दल (एसआईटी) और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच उच्चस्तरीय बैठक हुई।
बैठक में मंडल आयुक्त भानुचंद्र गोस्वामी, मेरठ क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) भानु भास्कर, लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर, गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
राज्य सरकार के निर्देश पर गठित एसआईटी और अन्य अधिकारी आज सुबह नोएडा प्राधिकरण कार्यालय पहुंचे। बोर्डरूम में चल रही यह वार्ता ढाई घंटे से अधिक समय तक चली। सरकार ने इस प्रकरण में पांच दिन के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
हरिद्वार में युवराज की अस्थियों का विसर्जन करने के बाद पिता समेत परिजन सोमवार रात करीब 10 बजे अपने निवास स्थान लौटे। परिजनों का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात को लेकर शासन स्तर से युवराज के पिता को संदेश प्राप्त हुआ है। अभी हालांकि मुलाकात की तारीख और समय तय नहीं हुआ है। ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि परिजन जल्द ही लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित