लखनऊ , नवम्बर 13 -- समाजवादी पार्टी (सपा) सांसद डिंपल यादव ने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी के छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति समस्या को लेकर निदेशक, समाज कल्याण को पत्र लिखा है।
उन्होंने कहा है कि कॉलेज के सैकड़ों छात्र-छात्राओं की वर्ष 2023-24 की छात्रवृत्ति अब तक जारी नहीं हो सकी है, जिससे उनकी पढ़ाई और भविष्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
डिंपल यादव ने पत्र में उल्लेख किया कि छात्रों व अभिभावकों द्वारा ई-मेल और शिकायतों के माध्यम से बार-बार बताया गया कि कॉलेज प्रशासन ने छात्रवृत्ति से संबंधित आवश्यक औपचारिकताएँ समय पर पूरी कर दी थीं, फिर भी प्रक्रिया लंबित है, जो स्पष्ट रूप से प्रशासनिक लापरवाही का संकेत है। उन्होंने कहा कि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले छात्रों के लिए छात्रवृत्ति उनका प्राथमिक शैक्षिक आधार है, इसलिए देरी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
उन्होंने आने पत्र के जरिये मांग की है कि राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, मैनपुरी के सभी लंबित छात्रवृत्ति प्रकरणों का तुरंत निस्तारण किया जाए। दूसरे देरी के कारणों की जाँच कर संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए। तीसरा भविष्य में ऐसी स्थिति दोबारा न उत्पन्न हो, इसके लिए विभागीय प्रक्रियाओं की समीक्षा कर आवश्यक सुधार लागू किए जायें।
डिम्पल यादव ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि विभाग की प्रक्रियात्मक देरी छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ है, जिसे किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन इस मामले में तत्काल और ठोस कदम उठाएगा, ताकि छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति समय से उपलब्ध हो सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित