हैमिल्टन , अक्टूबर 29 -- ब्लेयर टिकनर (चार विकेट) और नेथन स्मिथ (दो विकेट) के शानदार प्रदर्शन के बाद डैरिल मिचेल (नाबाद 56) और रचिन रविंद्र (54) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले इंग्लैंड को 101 गेंदे शेष रहते पांच विकेट से हरा दिया। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है।

176 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज विल यंग (शून्य) का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये केन विलियमसन ने रचिन रविंद्र के साथ पारी को संभाला। अभी इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी हुई थी कि इसी दौरान 12वें ओवर में जेमी ओवर्टन ने केन विलियमसन (21) को आउटकर इंग्लैंड को दूसरी सफलता दिलाई।

बल्लेबाजी करने आये डैरिल मिचेल ने रचिन रविंद्र के साथ तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोड़े। 23वें ओवर में जोफ्रा आर्चर ने अपना अर्धशतक पूरा कर चुके रचिन रविंद्र आदिल राशिद के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। रचिन रविंद्र ने 58 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए 54 रनों की पारी खेली। इसके बाद टॉम लेथम (दो) और माइकल ब्रेसवेल पांच रन बनाकर आउट हुये। एक समय न्यूजीलैंड ने 118 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये थे ऐसे समय में कप्तान मिचेल सैंटनर ने डैरिल मिचेल के साथ छठे विकेट के लिए अविजित 59 रन जोड़कर अपनी टीम को 33.1 ओवर में पांच विकेट 177 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दिला दी। न्यूजीलैंड के लिए चार विकेट लेने वाले ब्लेयर टिकनर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' से नवाजा गया।

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट लिये। जेमी ओवर्टन और आदिल रशीद ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले आज यहां न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 51 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिये। बेन डकेट (एक), जेमी स्मिथ (13) और जो रूट 25 रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद 17वें ओवर में नेथन स्मिथ ने जेकब बेथेल (18) को आउटकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया।

न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के आक्रमण के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके। 19वें ओवर में स्मिथ ने जॉस बटलर (नौ) को अपना शिकार बना लिया। इसके बाद 23वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने कप्तान हैरी ब्रूक (34) को आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। सैम करन (17) को माइकल ब्रेसवेल ने बोल्ड आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित