अयोध्या , अक्टूबर 09 -- इंग्लैंड के वेलिंगबोरो के मेयर राज मिश्र ने अयोध्या पहुंच कर रामलला का दर्शन पूजन किया और कहा कि प्रभु श्रीराम का दर्शन करना उनके जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है और यह क्षण उन्हें हमेशा याद रहेगा।

रामलला का विलम्ब से दर्शन करने और रामनगरी अयोध्या में आने पर उन्होंने प्रभु श्रीराम से क्षमा मांगी। अयोध्या पहुंचने पर अयोध्या नगर निगम के महापौर और पार्षदों ने मेयर राज मिश्र और उनके साथ आए 12 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल का भी स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित