इंदौर , अक्टूबर 20 -- भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा कि महिला क्रिकेट विश्व कप में इंग्लैंड के हाथों भारत की करीबी हार के लिए वह जिम्मेदार है।
मैच के बाद पत्रकारों से बातचीत मे मांधना ने कहा, "सबने देखा कि एक कोलैप्स हुआ। मुझे लगता है कि हम सबने गलत शॉट सेलेक्शन किया, जो कि बेहतर हो सकता था। हालांकि यह मुझसे शुरू हुआ, इसलिए मैं अपने ऊपर इसकी जिम्मेदारी लेती हूं। हमें केवल छह रन प्रति ओवर की गति से रन बनाने थे। हम मैच को और डीप ले जा सकते थे। मैं इस हार की जिम्मेदारी लेती हूं क्योंकि विकेट पतन की शुरुआत मुझसे शुरू हुई।"रविवार की रात भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के 288/8 के स्कोर का पीछा करते हुए, सात विकेट शेष रहते और छह रन प्रति ओवर की दर से जीत की ओर अग्रसर दिख रही थी, लेकिन बाएं हाथ की बल्लेबाज मंधाना डीप में एलिस कैप्सी को कैच थमा बैठीं और उनकी टीम की लय बिगड़ गई।
अंतिम क्षणों में अमनजोत कौर और स्नेह राणा के संघर्षपूर्ण प्रयासों के बावजूद, लिंसे स्मिथ ने गेंद से संयम बनाए रखा और सुनिश्चित किया कि इंग्लैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बने और अगर भारत को नॉकआउट चरण में पहुंचना है तो उसे अभी बहुत मेहनत करनी होगी।
उन्होंने कहा मेजबान टीम को अब सेमीफाइनल में जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी बचे दोनों ग्रुप मैच जीतने होंगे। गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका अगला मुकाबला लगभग क्वार्टर फाइनल जैसा ही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित