अहमदाबाद , अक्टूबर 14 -- इंगरसोल रैंड (इंडिया) लिमिटेड, जो इंगरसोल रैंड इंक (एनवायएसई आईआर) की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ने मंगलवार को गुजरात के साणंद में अपनी अत्याधुनिक फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इंगरसोल रैंड इंडिया, मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील खंडूजा ने उद्घाटन अवसर पर इस निवेश के सुचारु क्रियान्वयन पर गुजरात सरकार के सक्रिय सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा, "भारत में सौ साल से ज्यादा समय से हमारी मौजूदगी के आधार पर यह निवेश हमारे क्षेत्रीय लक्ष्यों को और मजबूत करता है। यह स्थानीय जरूरतों के हिसाब से उन्नत वैश्विक तकनीकों को लाने में मदद करेगा और टिकाऊ उत्पादन, उच्च स्तर की प्रतिभा और वैश्विक नवाचार में भारत की बढ़ती भूमिका को और मजबूत करेगा।"यूरोप, मध्य पूर्व, भारत और अफ्रीका (इएमइआईए), सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एवं जनरल मैनेजर कंप्रेशन सिस्टम्स एंड सर्विसेज गैरेथ टॉपिंग ने इस अवसर पर कहा कि यह भारत में कंपनी की नवीनतम सुविधा है, जो नवाचार, स्थायित्व और क्षेत्रीय विकास के प्रति उसकी निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इंगरसोल रैंड इंक. एक विश्व स्तर की कंपनी है जो महत्वपूर्ण तरल पदार्थ बनाने (मिशन- क्रिटिकल फ्लो क्रिएशन), जीवन विज्ञान (लाइफ साइंस) और औद्योगिक समाधानों में अग्रणी उत्पाद प्रदान करती है। पहले चरण में इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता प्रति वर्ष 24,000 यूनिट्स से अधिक होगी और भविष्य में विस्तार के लिए चरणबद्ध निवेश की योजना बनायी गयी है।
नयी फैक्ट्री भारत में इंगरसोल रैंड के सबसे महत्वपूर्ण निवेशों में से एक है और इससे वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी का मौजूदा संयंत्र पहले से ही 60,000 इकाइयों प्रति वर्ष की पूर्ण क्षमता पर काम कर रहा है; ऐसे में साणंद संयंत्र अतिरिक्त उत्पादन क्षमता को सामने लायेगी। यह इंगरसोल रैंड की 'मेक इन इंडिया' पहल के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है जो वैश्विक निर्यात लक्ष्यों, सटीकता, विश्वसनीयता और ऊर्जा दक्षता के प्रति कंपनी की निष्ठा के अनुरूप है और अपने मूल उद्देश्य "मेकिंग लाइफ बेटर" (जीवन को और बेहतर बनाने के संकल्प) को साकार करता है।
श्री गैरेथ टॉपिंग ने कहा, "भारत हमारे सबसे तेज़ी से विकसित हो रहे बाज़ारों में से एक है और साणंद स्थित फैक्ट्री में हम ग्राहकों को बेहतर, तेज़ और अधिक कुशल सेवा देने के लिए आवश्यक पैमाना, लचीलापन और तकनीकी क्षमता प्रदान करता है। यह निवेश हमारी बहु-ब्रांड और बहु-चैनल रणनीति को और मजबूत करता है तथा इस क्षेत्र में ग्राहकों को अधिक प्रभावी ढंग से सेवा प्रदान करने, नवाचार को बढ़ावा देने और वैश्विक विनिर्माण मानकों की सटीकता बनाए रखने की हमारी क्षमता को सुदृढ़ बनाता है।"यह अत्याधुनिक संयंत्र 65,856 वर्ग मीटर में फैला हुआ है, जिसमें 24,527 वर्ग मीटर का निर्मित क्षेत्र और 12,000 वर्ग मीटर का अतिरिक्त क्षेत्र दूसरे चरण के विस्तार के लिए सुरक्षित रखा गया है। प्रारंभिक चरण में साणंद संयंत्र में ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार उत्पादों का उत्पादन किया जायेगा, जिनमें शामिल हैं सेंट्रीफ्यूगल कंप्रेसर, रेफ्रिजरेशन ड्रायर, गैस कंप्रेसर, बड़े रेसिप्रोकेटिंग कंप्रेसर और नाइट्रोजन जनरेटर। इनका उपयोग फार्मास्युटिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर, रक्षा, वस्त्र, इंजीनियरिंग, ऑटोमोटिव और ऊर्जा जैसे विभिन्न उद्योगों में किया जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित