नयी दिल्ली , नवम्बर 19 -- ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग दो दिन की यात्रा पर आज शाम यहां पहुंच रही हैं। उनकी यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के बीच प्रौद्योगिकी, व्यापार और रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना है।

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि सुश्री वोंग आज देर शाम यहां पहुंचेंगी और गुरुवार को वह विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगी। इसके बाद वह स्वदेश रवाना हो जाएंगी।

भारत के साथ संबंधों पर सुश्री वोंग का कहना है, " ऑस्ट्रेलिया और भारत पहले कभी इतने करीब नहीं रहे, और हमारी साझेदारी पहले कभी इतनी महत्वपूर्ण नहीं रही। यह हमारे दोनों देशों और इस क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।"उन्होंने कहा कि व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत हमारा सहयोग शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध हिंद-प्रशांत के लिए साझा दृष्टिकोण का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित