नयी दिल्ली , अक्टूबर 27 -- भारत-आसियान शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कुआलालंपुर गए विदेश मंत्री डा.एस जयशंकर ने सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो और कई अन्य देशों के नेताओं के साथ मुलाकात की और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर चर्चा की।
डा. जयशंकर ने इन नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात की।
श्री रूबियो से मिलने के बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि उनके बीच द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बात हुई। उन्होंने कहा , " आज सुबह कुआलालंपुर में मार्को रूबियो से मिलकर खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर हुई चर्चा की।"विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने और एक स्वतंत्र एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र को विकसित करने के बारे में बात की। उन्होंने मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हाजी हसन से भी मुलाकात की। द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति पर चर्चा के साथ-साथ म्यांमार की स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया।
डा. जयशंकर आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज़ से भी मिले। उन्होंने जापान के विदेश मंत्री मोटेगी तोशिमित्सु से मिलकरद्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा की। दोनों के बीच सहयोग के अगले दशक के लिए संयुक्त दृष्टिकोण को लागू करने के बारे में मिलकर काम करने पर सहमति हुई। उन्होंने वैश्विक स्थिति और हिंद-प्रशांत सहयोग पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।
डा. जयशंकर ने वियतनाम के विदेश मंत्री ले होई ट्रुंग के साथ भी बैठक की। उन्होंने कहा कि इस दौरान रणनीतिक साझेदारी और द्विपक्षीय आर्थिक संबंध को और गहरा करने पर चर्चा हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित