वाशिंगटन , अक्टूबर 07 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कंबोडिया और थाईलैंड के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर समारोह की अध्यक्षता करने के शर्त पर ही आगामी दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

एक अधिकारी ने अमेरिकी मीडिया पोलिटिको को बताया कि व्हाइट हाउस ने आयोजकों से चीनी अधिकारियों को इस समारोह से बाहर रखने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, "चीन ने इन वार्ताओं में कोई भूमिका नहीं निभाई है।" आसियान सम्मेलन इसी महीने के आखिर में आयोजित होने वाला है।

उल्लेखनीय है कि थाईलैंड और कंबोडिया के बीच दशकों पुराना सीमा विवाद 24 जुलाई को एक सशस्त्र संघर्ष में बदल गया था, जिसमें दोनों पड़ोसियों ने एक दूसरे पर बमबारी और हवाई हमले करने शुरू कर दिए थे। दोनों पक्षों ने हालांकि 4 अगस्त को तत्काल युद्धविराम की घोषणा कर दी थी और एक औपचारिक समझौता भी कर लिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित