शाहजहांपुर , दिसम्बर 01 -- यौन शोषण के आरोपी कथावाचक आसाराम को उच्च न्यायालय से छह महीने की मिली जमानत को रद्द करने के लिए पीड़िता के पिता ने अब उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर की है।
पीड़िता के पिता ने सोमवार को बताया कि आसाराम को जमानत मिलने के बाद वह डरे सहमें है उन्हें धमकियां भी दी जा चुकी हैं। आसाराम को कोई भी बीमारी नहीं है, वह बीमारी का बहाना बनाकर जमानत ले रहे है तथा अपने अहमदाबाद आश्रम में सत्संग कर रहे है। वह हर सत्संग में अपने साधकों को भड़काने का काम कर रहा है।
उन्होंने कहा कि इसलिए उन्होने उच्चतम न्यायालय में अपने अधिवक्ताओं के माध्यम से अपील दायर की है कि आसाराम की जमानत निरस्त की जाए। पीड़िता के पिता ने कहा कि आसाराम जब तक जेल में है, तब तक वह अपने आप को व परिवार को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जेल के बाहर होने पर वह चैन की सांस भी नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि उन्हें लगातार भय बना हुआ है हालांकि शाहजहांपुर पुलिस ने उन्हें पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश द्विवेदी ने सोमवार को बताया " हम लगातार पीड़िता के परिवार के संपर्क में है हमने पीडिता के आवास के बाहर रास्तों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए हैं जिनसे संबंधित गतिविधि तथा वहां आने जाने वालों की पहचान हो सके साथ ही पीड़िता के आवास पर एक गारद के अलावा दो गनर भी पुलिस ने परिजनों को उपलब्ध कराए हैं।"द्विवेदी ने बताया की पीडिता के परिजनों को ऐसे निर्देश भी जारी किए गए हैं कि वह अगर कहीं बाहर जाएं तो स्थानीय पुलिस को बता कर जाए तथा बाहर जाने पर अतिरिक्त सुरक्षा लेकर ही जाए इसके अलावा सुरक्षा की मॉनिटरिंग हमारे अधिकारी समय-समय पर कर रहे हैं ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित